SARASWATI VIDYA MANDIR INTERMEDIATE COLLEGE,LALGANJ,PRATAPGARH
(सरस्वती विद्या मन्दिर इंटरमीडिएट कॉलेज , लालगंज ,प्रतापगढ़ )
माध्यमिक शिक्षा परिषद् ,उत्तर प्रदेश ,प्रयागराज से सम्बद्ध
Welcome to SVMIC ,Lalganj,Pratapgarh
Manager's Desk
Prof.Shivakant Ojha
(Manager)
Principal's Desk
Sri Ram Avadhesh Mishra
(Principal)
ABOUT US
भारतीय संस्कृत पर आधारित एवं संस्कारमय वातावरण के निर्माण में समर्थ सरस्वती विद्या मंदिरों से प्रभावित समाज में इन विद्यालयों के प्रति आकर्षण था I शिशु से पंचम तक की उत्तम शिक्षा प्राप्त करने के उपरान्त संस्कारित विद्यालयों के अभाव में छात्र दिशाहीनता का अनुभव कर रहे थे ! परिणामतः सरस्वती शिशु मंदिर लालगंज ,प्रतापगढ़ में जूनियर की कक्षाएं सन 1985 से प्रारंभ की गयी I समाज में इसे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज , लालगंज ,प्रतापगढ़ के नाम से प्रतिष्ठा मिली I यह विद्यालय सन 1988 में अपने नवनिर्मित भवन में प्रारंभ हुआ I अपनी अक्षुण लोकप्रियता के कारण विद्यालय प्रबंधन को हाई स्कूल की कक्षाएं भी इसी वर्ष प्रारंभ करनी पड़ी और सन 1993 में इस विद्यालय ने हाई स्कूल की मान्यता भी प्राप्त कर ली I जनाकर्षण को देखते हुए शीघ्र ही विज्ञान वर्ग की मान्यता के साथ 1996 में इंटरमीडिएट की कक्षाएं भी प्रारंभ कर दी गयीं है I जुलाई 2004 से वाणिज्य वर्ग इंटरमीडिएट में संचालित है I आज विद्या भारती के दीप देश भर में उत्तरोत्तर अपना प्रकाश फैला रहे हैं I अपनी उपलब्धि और लोकप्रियता को बढ़ते हुए देखकर विद्या भारती प्रसन्नता का अनुभव कर रही है I